बरेली: हम रोहिलखंड वाले हैं, हिम्मत और मतवाले हैं…
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार को विश्व मानसिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डा. अशोक अग्रवाल व कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. दिग्विजय सिंह ने किया। इस दौरान अन्य विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे। कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक …
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार को विश्व मानसिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डा. अशोक अग्रवाल व कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. दिग्विजय सिंह ने किया।
इस दौरान अन्य विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे। कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक में आ रहे हैं, आ रहे हैं, जनसेवा कर छा रहे हैं, हम राेहिलखंड वाले हैं, हिम्मत और मतवाले हैं। ज्ञान का दीप जलाएंगे, चिंगारी है तो क्या हुआ, ज्वाला जला कर जाएंगे।आ रहे हैं, हम आ रहे हैं छंद की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर मानसिक विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डा. सिद्धार्थ दीक्षित ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना कोई भी स्वास्थ्य सफल नहीं होता और अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर इसका दुष्परिणाम भुगतते हैं।डा. अशोक अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजन को सफल बताया और सभी डाक्टरों को इस महत्वपूर्ण दिवस पर जागरूकता अभियान पर बधाइयां दीं।
मानसिक विभाग के रेजीडेंट, इन्टर्न और नर्सिंग स्टाफ द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की। उन्होंने योग के बल पर डिप्रेशन को नियंत्रित करने पर जोर दिया। मरीजों ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया। बरेली निवासी गंगा सिंह ने अपने बेटे को रोहिलखंड मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल से सफल इलाज होने पर खुशी जाहिर की। मानसिक विभाग काे धन्यवाद दिया।
डा. अशोक अग्रवाल और प्रधानाचार्य डा. दिग्विजय सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को अच्छा काम करने पर पुरस्कार दिया। बताया कि मेडिकल कॉलेज मानसिक विभाग में आधुनिक तरीकों से इलाज होता है। नशा मुक्ति कराई जाती है। डा. रमजान अली, डा. अभिनव कुच्छल, डा. अर्पित जायसवाल, डा. एकांश शर्मा, डा. चिनार शर्मा, डा. शुभी शर्मा, डा. शुभम शर्मा, डा. विदिशा सिंह आदि उपस्थित रहे।