बरेली: बैठक में समिति से जुड़े सदस्यों के न पहुंचने पर भड़कीं उपाध्यक्ष सोनम किन्नर, डीएम से भी जताई नाराजगी

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समिति से जुड़े सदस्यों के न पहुंचने पर नाराजगी जताई। इस दौरान डीएम भी देरी से पहुंचे तो डीएम से भी नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं किन्नर समाज से हूं इसलिए मेरा कोई सम्मान नहीं है। …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समिति से जुड़े सदस्यों के न पहुंचने पर नाराजगी जताई। इस दौरान डीएम भी देरी से पहुंचे तो डीएम से भी नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं किन्नर समाज से हूं इसलिए मेरा कोई सम्मान नहीं है। मुझे प्रोटोकॉल नहीं दिया गया। मुझे दर्जा राज्य मंत्री का अधिकार प्राप्त है। यहां मैं आधे घंटे से बैठी हूं और न आप समय पर आए और न ही एसएसपी। साथ ही उपाध्यक्ष सोनम किन्नर नाराजगी में बोलते हुए कहा कि मैं बाबा जी से शिकायत करूंगी। मुझे नहीं करनी कोई बैठक।
जिसके बाद किसी तरह उपाध्यक्ष को मनाया गया। वहीं डीएम ने फोन कर एसएसपी को भी वहां बुलाया। इसके बाद उपाध्यक्ष सोनम ने प्रेस वार्ता शुरू की। इस बीच एसएसपी भी मीटिंग में पहुंच गए। मीटिंग के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि किन्नरों के उत्थान के लिए इस बोर्ड का गठन हुआ है। अब बरेली के सभी किन्नरों का ट्रांसजेंडर आईकार्ड बनेगा। वही उनकी पहचान होगी। किन्नरों के उत्थान के लिए बजट में 208 करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: विचाराधीन कैदी ने जिला जेल के मेडिकल रूम में लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका