बरेली: यूपी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव संघ ने रोजगार बचाने के लिए दिया ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश मेडिकल रिप्रजेंटेटिव संघ के पदाधिकारियाें का आरोप है कि दवा कंपनियां उनसे फील्ड में काम तो बहुत लेती हैं लेकिन रोजगार की कोई गारंटी नहीं है। दवा कंपनियां बिना किसी नोटिस सूचना के दवा प्रतिनिधि को कंपनी से हटा दे रही हैं। संघ ने रोजगार बचाने के लिए श्रम मंत्रालय को संबोधित …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश मेडिकल रिप्रजेंटेटिव संघ के पदाधिकारियाें का आरोप है कि दवा कंपनियां उनसे फील्ड में काम तो बहुत लेती हैं लेकिन रोजगार की कोई गारंटी नहीं है। दवा कंपनियां बिना किसी नोटिस सूचना के दवा प्रतिनिधि को कंपनी से हटा दे रही हैं। संघ ने रोजगार बचाने के लिए श्रम मंत्रालय को संबोधित ज्ञापन अपर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रदीप कुमार रमन को दिया गया।
पदाधिकारी सचिन सक्सेना ने बताया कि बड़ी संख्या में बिक्री संवर्धन कर्मचारी अपनी नौकरी खो रहे हैं। संचालन को बंद करने की घोषणा करते हुए बिक्री प्रोत्साहन कर्मचारियों को कानून के प्रावधानों का पालन किए बिना कंपनियों द्वारा छंटनी की जाती है। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में संजीव द्विवेदी, एसी जौहरी, रामेश्वरम पांडेय, सचिव सक्सेना आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में जुआ खेल रहे थे कोतवाली के बदमाश, गिरफ्तार