बरेली: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया के पास बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में हाफिज गंज थाने के गांव सेथल निवासी राजा पुत्र सगीर अहमद और उसके ही रिश्तेदार नवाबगंज की ईद जागीर निवासी शरीफ अहमद पुत्र रजा बख्श की मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया …
बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया के पास बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में हाफिज गंज थाने के गांव सेथल निवासी राजा पुत्र सगीर अहमद और उसके ही रिश्तेदार नवाबगंज की ईद जागीर निवासी शरीफ अहमद पुत्र रजा बख्श की मौत हो गई।
जिला अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के शिकार दोनों युवक नवाबगंज के गांव बकैनिया स्थित एक रिश्तेदार के घर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कल शाम को गए थे। जहां से रात लगभग 10 बजे दोनों मोटरसाइकिल से अपने घरों को वापस लौट रहे थे। लेकिन कुछ दूर चलने के बाद पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी फरार हो गई स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के पास मिले। मोबाइल फोन से घायलों के घरवालों को सूचना दे दी जो मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल आए। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।अस्पताल पहुंचते ही दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें : बरेली: जनसेवा केंद्रों पर लोगों से लिए जा रहे मनमाने दाम, चार गुना अधिक हो रही वसूली