बरेली: डग्गामारी रोकने के लिए निजी बसों से अनुबंध करेगा परिवहन निगम

बरेली: डग्गामारी रोकने के लिए निजी बसों से अनुबंध करेगा परिवहन निगम

अमृत विचार, बरेली। रोडवेज बस अड्डों के पास से सवारी भरकर परिवहन निगम को चूना लगाने वाले डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए अब प्राइवेट बसों को रोडवेज में अनुबंधित करने की तैयारी शुरू हो गई है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने इसको लेकर आरएम को पत्र भेजकर दिशा निर्देश जारी कर दिए …

अमृत विचार, बरेली। रोडवेज बस अड्डों के पास से सवारी भरकर परिवहन निगम को चूना लगाने वाले डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए अब प्राइवेट बसों को रोडवेज में अनुबंधित करने की तैयारी शुरू हो गई है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने इसको लेकर आरएम को पत्र भेजकर दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग में बड़े बदलाव किए जा रहे है। परिवहन विभाग में लंबे समय से कर चोरी कर रहे पंजीकृत यात्री वाहन एवं माल-वाहन तथा निकटवर्ती राज्यों से प्रदेश की सीमा में संचरण कर राजस्व को क्षति पहुंचा रहे वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही रहा है।

इसके साथ ही अनाधिकृत बसों का चालान एवं सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। अब परिवहन विभाग ने अपनी आय में इजाफा करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने बताया है कि निगम द्वारा ग्रामीण व शहरी मार्गों पर साधारण डीजल वाहनों से लेकर सीएनजी, वातानुकूलित श्रेणी वाहनों के वैधानिक संचालन के लिए अनुबंध के लिए निविदाएं जारी की गई है। परिवहन निगम द्वारा इसके लिए अपने निदेशक मंडल के स्तर से अनुमोदित व्यवस्था अनुसार अपने बस बेड़े में 30 प्रतिशत तक निजी वाहनों मालिकों से अनुबंध किया जाएगा।

वहीं इस मामले में आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि अवैध वाहनों का अधिकाधिक परिवहन निगम से अनुबंध किया जा रहा है। प्राइवेट बसों के अनुबंधित होने के बाद आय में भी इजाफा होगा। वही अनुबंध होने के बाद उन बसों का संचालन लोकल रूटों पर किया जाएगा। जिसको लेकर रूट तैयार किए जा रहे है।

ये भी पढ़ें- बरेली: एलएलबी की परीक्षा में कपड़े पर नकल लिखकर लाई छात्रा

ताजा समाचार

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज