बरेली: एलएलबी की परीक्षा में कपड़े पर नकल लिखकर लाई छात्रा

बरेली: एलएलबी की परीक्षा में कपड़े पर नकल लिखकर लाई छात्रा

अमृत विचार, बरेली। एलएलबी की परीक्षा में नकल करने के लिए एक छात्रा ने स्पेशल 4 जोड़ी कपड़े खरीदे और उन कपड़ों पर नकल लिखकर परीक्षा देने पहुंच गई। जब सचल दल को शक हुआ तो छात्रा की तलाशी ली गई तो उसने अंदर के कपड़े में नकल लिख रखी थी। सचल दल ने नकल …

अमृत विचार, बरेली। एलएलबी की परीक्षा में नकल करने के लिए एक छात्रा ने स्पेशल 4 जोड़ी कपड़े खरीदे और उन कपड़ों पर नकल लिखकर परीक्षा देने पहुंच गई। जब सचल दल को शक हुआ तो छात्रा की तलाशी ली गई तो उसने अंदर के कपड़े में नकल लिख रखी थी। सचल दल ने नकल लिखे कपड़े को काटकर उत्तर पुस्तिका के साथ संलग्न कर यूएफएम कर दिया। मामला बरेली कॉलेज में एलएलबी परीक्षा के दौरान का है।

कॉलेज के आंतरिक सचल दल ने एलएलबी की परीक्षा में अंतिम दिन एक अन्य छात्रा समेत कुल 2 छात्राओं को नकल के साथ पकड़ा। इसके अलावा बीएससी कृषि की परीक्षा में भी 2 नकलचियों को पकड़ा गया। वहीं एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुरादाबाद मंडल के सचल दल ने एलएलबी की परीक्षा में 2 छात्राओं और बीएएमएस की परीक्षा में एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ लिया। बरेली कॉलेज में आंतरिक सचल दल शुक्रवार को हुई परीक्षा के अंतिम दिन चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान सचल दल की नजर एक छात्रा पर गई।

छात्रा नकल कर रही थी। शक होने पर सचल दल में शामिल महिला शिक्षिका को बुलाया गया और छात्रा की अलग से तलाशी ली गई। तलाशी के वक्त सचल दल हैरान रह गया क्योंकि छात्रा ने एक साथ 4 जोड़ी कपड़े पहन रखे थे। छात्रा ने कपड़ों पर ही नकल लिख रखी थी। उसने जो कपड़े पहन रखे थे उन्हें स्पेशल नकल के लिए खरीदा था। इस पर से सचल दल ने कपड़ों पर लिखी नकल की कतरन काटकर उत्तर पुस्तिका के साथ अटैच कर दिया।

इसके अलावा दूसरी छात्रा के पास से मोबाइल बरामद हुआ। उसका मोबाइल ऑन था, इसलिए उसका भी यूएफएम भरा गया। इसके बाद बीएससी कृषि की परीक्षा में 2 छात्रों को पर्चियों से नकल करते हुए पकड़ लिया गया। एलएलबी परीक्षा में 41 छात्र-छात्राएं नकल करते हुए पकड़े जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: झुमका चौराहे पर हुआ आजम खान का स्वागत

 

 

ताजा समाचार

ममता बनर्जी के लगी चोट, होलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान गिरीं
जोहरा सहगल ने सात दशक तक दर्शकों को बनाया दीवाना, एक साल की उम्र में ही चली गई थी बाई आंख की रोशनी 
Lok Sabha Election 2024: बांदा में भाजपा, सपा और बसपा समेत 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र... 85 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य
Lok Sabha Election 2024: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव कर रहे रोड शो...जगह-जगह हो रहा स्वागत
Video: जमीनी विवाद में पालीटेक्निक चौकीदार पर हमला, पीड़ित का आरोप-पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा, वीडियो वायरल
सीएम योगी बोले-चुनाव हारने के बाद EVM पर ठीकरा फोड़ता है विपक्ष, कांग्रेस से पूछा सवाल