बरेली: कुतुबखाना पुल के विरोध में संतोष गंगवार से मिले व्यापारी

बरेली,अमृत विचार। कुतुबखाना पुल के विरोध में व्यापारियों ने सांसद संतोष गंगवार को ज्ञापन देकर पुल का निर्माण रुकवाने की मांग की है। सांसद ने इस मामले में जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के बाद व्यापारियों से बात करने की बात कही है। व्यापारियों ने सांसद से कहा कि कुतुबखाना में यातायात अव्यवस्थाओं से जाम की …
बरेली,अमृत विचार। कुतुबखाना पुल के विरोध में व्यापारियों ने सांसद संतोष गंगवार को ज्ञापन देकर पुल का निर्माण रुकवाने की मांग की है। सांसद ने इस मामले में जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के बाद व्यापारियों से बात करने की बात कही है।
व्यापारियों ने सांसद से कहा कि कुतुबखाना में यातायात अव्यवस्थाओं से जाम की लगता है। जनहित में यदि यहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाए तो सरकार का करोड़ों रुपये बच सकते हैं। इस धन से जनहित के कई कार्य किए जा सकते हैं। व्यापारियों का कहना था कि पुल बनने से उनका कारोबार प्रभावित होगा और कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में हाजी नदीम शम्सी, विजय गुप्ता, परमजीत सिंह, दीपक अग्रवाल, राहुल सिंघल, रौनक जौली, मोहित अग्रवाल आदि रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: ठगों ने गैस एजेंसी मालिक के खाते से उड़ाए 75 लाख रुपये