बरेली : जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम की हत्या की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बरेली : जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम की हत्या की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बरेली,अमृत विचार। क़िला स्थित जामा मस्जिद के दीवार पर  बुधवार को  एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला। जिस पर मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी दी गई है। नमाजियों ने पत्र को पढ़ा तो दहशत फैल गया। देखते ही देखते मस्जिद के पास लागाें की भीड़ इकठ्ठा …

बरेली,अमृत विचार। क़िला स्थित जामा मस्जिद के दीवार पर  बुधवार को  एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला। जिस पर मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी दी गई है। नमाजियों ने पत्र को पढ़ा तो दहशत फैल गया। देखते ही देखते मस्जिद के पास लागाें की भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस विषय की जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की मुआयना कर जांच शुरू कर दी।

आज सुबह जब फजर की नमाज़ अदा करने नमाज़ी मस्जिद पहुंचे तो उन्हें दीवार पर जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की और इमाम खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी करने के संबंध में एक पत्र चिपका मिला। यह  देख कर नमाजियाें में दहशत फैल गया। थोड़ी ही देर में यह चर्चा मुहल्ले में फैल गई। आसपास के लोग मस्जिद के पास जमा होने लगे। इंतजामिया कमेटी के प्रबंधक डॉक्टर नफीस खान भी कमेटी के साथ जामा मस्जिद पहुंच गए। लोगों को समझा बुझा कर घर वापस भेजा। पुलिस को सूचना दी गई ।

पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि इंतजामिया कमेटी ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान को इस धमकी के सम्बन्ध में अवगत कराया, जिस पर आईएमसी प्रमुख ने पुलिस के आला अधिकारी से बात कर इस धमकी भरे पत्र की शीघ्र जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही।

इस संबंध में डॉक्टर नफीस खान ने थाना किला में तहरीर दी जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा मस्जिद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आश्वासन दिया गया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने अपील जारी करते हुए कहा कि शांति बनाए रखे पुलिस जांच कर रही है उम्मीद है मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम खुर्शीद आलम को मारने की धमकी देकर दहशद का माहौल पैदा करने वाले गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है। धार्मिक भावानाओं को आहत करने की कोशिश की गई है। सीसी टीवी की फुटेज निकाली जा रही है। जो भी इस कृत में शामिल होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: कब्र से निकाला गया युवती का शव, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा!, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला