रुद्रपुर: पुलिस ने शराब पीने-पिलाने वालों का उतारा नशा

रुद्रपुर: पुलिस ने शराब पीने-पिलाने वालों का उतारा नशा

रुद्रपुर, अमृत विचार। देर शाम तक सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और पिलाने पर लट्ठमार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई ढाबा संचालकों पर लाठी भांजकर दौड़ाया। वहीं शराब पीने वालों ने भी भागकर अपनी जान बचाई। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस की लठ्ठमार कार्रवाई इलाके में चर्चा बनी हुई है।

बताते चलें कि रविवार की शाम को एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर जिले भर में पुलिस ने शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई। थाना ट्रांजिट कैंप जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप, किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा थान पुलिस ने रात्रि 8 बजे से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के अलावा ठेली, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों पर कार्रवाई पर छापेमारी वहां मौजूद लोगों पर लाठियां भांज कर दौड़ना शुरू कर दिया।

कार्रवाई के दौरान कई लोग पुलिस की लाठियों का शिकार भी हुए। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अटरिया रोड, सिडकुल ढाल, ट्रांजिट कैंप रोड, खेड़ा, गांधी पार्क, काशीपुर रोड में अभियान चलाया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि देर रात्रि शराब के नशे में नशेड़ी महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ करते हैं और शराब के नशे में आपसी गुटबाजी के कारण फायरिंग जैसी घटनाएं भी होती हैं। उन्होंने हिदायत दी कि यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते या फिर पिलाते हुए पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में 20 शराबियों व ठेली वालों का पुलिस एक्ट में चालान भी काटा गया है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: ट्यूशन पढ़ने जा रही किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास