बरेली: आवारा पशुओं का आतंक जारी, खेत पर गए अधेड़ पर सांड ने किया हमला, पटक-पटक कर मार डाला

बरेली: आवारा पशुओं का आतंक जारी, खेत पर गए अधेड़ पर सांड ने किया हमला, पटक-पटक कर मार डाला

बरेली, अमृत विचार। आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक आवारा पशु आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं। वहीं इन पशुओं के हमले में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बावजूद इसके आला अधिकारी आवारा पशुओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। …

बरेली, अमृत विचार। आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक आवारा पशु आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं। वहीं इन पशुओं के हमले में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बावजूद इसके आला अधिकारी आवारा पशुओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। ताजा मामला बरेली के शाही थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां के मंधुवा पुरा गांव में रहने वाले 42 वर्षीय मधुराम आज सुबह अपने खेत पर गए थे।

तभी अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर मार डाला। इस बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह सांड को वहां से भगाया और इसकी जानकारी उसके पारिवार वालों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मधुराम को खेत में खून से लथपथ पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल मधुराम को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक मधुराम खेती-बाड़ी कर अपने घर का गुजर-बसर करता था। उसके तीन बच्चे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें-

 बरेली: मिनी बाईपास पर रेता बजरी हटाने गई टीम से हाथापाई

 

 

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री