बरेली: लुटेरा और हड्डी ने थूकने पर युवक को पीटकर किया लहूलुहान

बरेली: लुटेरा और हड्डी ने थूकने पर युवक को पीटकर किया लहूलुहान

बरेली,अमृत विचार। बाइक से गंगापुर जा रहे युवक के थूकने पर तीन दबंगों ने उसे दौड़ाकर रोक लिया। इसके बाद उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान किसी ने युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन …

बरेली,अमृत विचार। बाइक से गंगापुर जा रहे युवक के थूकने पर तीन दबंगों ने उसे दौड़ाकर रोक लिया। इसके बाद उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान किसी ने युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बारादरी के सिकलापुर ताड़ीखाना के रहने वाले पंकज ने बताया कि वह सोमवार की रात बाइक से गंगापुर जा रहे थे। गंगापुर के पास उसने थूक दिया जो कि वहां खड़े हड्डी, शिवा और लुटेरा उर्फ दीपक के पर गिर गया। इसके बाद तीनों ने पंकज को रोक लिया और उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।

पंकज ने रात में इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

जम्मू कश्मीर में मार्च में औद्योगिक निवेश समारोह की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी: मनोज सिन्हा