बरेली: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, दो घायल
बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरों के खिलाफ अभियान के दौरान आजमनगर में बिजली विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें बिजली विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए। जेई की तहरीर पर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर …
बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरों के खिलाफ अभियान के दौरान आजमनगर में बिजली विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें बिजली विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए। जेई की तहरीर पर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह कुतुबखाना क्षेत्र के अवर अभियंता विकेश कुमार अपनी टीम के साथ बिजली चोरों को पकड़ने के लिए निकले। आजमनगर में चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम पर हमला हो गया। हमले में दो बिजली कर्मचारियों के सिर में गंभीर चोटें आईं।
हमला होने के बाद अन्य टीम के लोग मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि टीम पर हमला हुआ था। जेई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: परिवहन मंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग, डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई के दिए निर्देश