बरेली: एसटीएफ की टीम ने चार अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल
बरेली, अमृत विचार। एसटीएफ की टीम अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उसी अभियान के तहत एसटीएफ की टीम ने चार लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। बरेली एसटीएफ टीम प्रभारी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि …
बरेली, अमृत विचार। एसटीएफ की टीम अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उसी अभियान के तहत एसटीएफ की टीम ने चार लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। बरेली एसटीएफ टीम प्रभारी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौपला पुल के नीचे बदायूं रोड पर चार लोग अफीम की खेप लाने वाले हैं और आरोपी ये अफीम किसी महिला को देंगे। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दो महिला और दो युवक को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बता दें आरोपी योगेंद्र कुमार डोंकी निवासी गिरधर थाना चतरा झारखंड का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी अजय यादव निवासी बाराबंकी थाना राजपुर जनपद चतरा झारखंड का रहने वाला है। लक्ष्मी देवी पत्नी भरत राज ,अंजलि निवासी कारीबसना झारखंड और राधा पत्नी फूल कुमारी निवासी रामगढ़ थाना पतरातु झारखंड की रहने वाली हैं। आरोपियों ने टीम को बताया वह राधा डोंकी को अफीम की खेती देने के लिए आए थे जिसके बाद राधा अफीम को बेचकर पैसे देती।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्वामी दिव्यानंद के जन्मोत्सव पर उमड़ा जन सैलाब, सत्संग में बरसी गुरुकृपा