बरेली: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, 4 लोग घायल

बरेली, अमृत विचार। बरेली में दिल्ली हाइवे पर मिलक के पास एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार को गई, किसी वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में दिल्ली हाइवे पर मिलक के पास एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार को गई, किसी वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली में प्रेम नगर थाना क्षेत्र के चाहबाई के रहने वाले 24 वर्षीय हर्षित ने बताया कि सोमवार सुबह को वह अपने दोस्त वंश, रोहित, छोटू, अमन और हर्षित के साथ हरिद्वार से लौट रहा था। इस बीच मिलक के पास किसी वाहन को बचाने में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो की हालत ठीक बताई जा रही है।
वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही घायलों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी। फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: 45 ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार, 10 करोड़ रुपये नहीं वसूले गए