लखीमपुर खीरी: मायके वालों ने पत्नी की दूसरी जगह कर दी शादी, पति ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी वीरपाल ने बताया कि उसके छोटे भाई रामपाल की शादी 10 साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। रामपाल दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। सात माह पहले उसकी ससुराल वालों ने उसकी पत्नी की दूसरी शादी कर दी। 

रामपाल जब घर वापस आया और बच्चों को लेने पत्नी के मायके गया तो मायके वालों ने उसकी बेटी को नहीं भेजा। इससे उसके पिता हरिनाम काफी परेशान थे। गुरुवार दोपहर घर के अंदर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों को जानकारी हुई तो उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गन्ना काट रही महिला पर तेंदुए का हमला...गंभीर रूप से घायल, रेंजर से भिड़े ग्रामीण

संबंधित समाचार