पीलीभीत में खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक, दूषित पानी पर जताई चिंता

पीलीभीत, अमृत विचार: डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य को मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए एक सुदृढ़ व्यवस्था तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए।
गांधी सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में डीएम संजय कुमार सिंह ने जनपद में चलाए गए अभियान के दौरान लिए गए नमूनों के संबंध में जानकारी ली और लगातार अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की प्रचलित महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन कराया जाए। खाद्य पदार्थो में मिलावट और अधोमानकता के प्रति जनसामान्य में भी जागरूकता बढाई जाए।
उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य राम अवतार सिंह को निर्देश दिए कि खाद्य अपमिश्रण एवं नकली, अधोमानक, अपमिश्रित, मिथ्याछाप की रोकथाम के लिए एक सुदृढ़ व्यवस्था तंत्र विकसित किया जाए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य ने दूषित पानी की समस्या बताई।
साथ ही जनपद के प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को नामित करने की बात कही, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। इस मौके पर एएसपी विक्रम दहिया, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में जाम की समस्या से मिलेगा निजात, हाईवे पर बनेगा नया रोडवेज बस स्टैंड