बरेली: आर्बिट्रेशन की विशेष लोक अदालत की गई शुरू, 41 वादों का हुआ निस्तारण

बरेली, अमृत विचार। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार-तृतीय द्वारा रविवार को आर्बिट्रेशन की विशेष लोक अदालत शुरू की गई। जिला जज द्वारा तीन मुकदमों का सफल निस्तारण किया गया। विशेष लोक अदालत में सभी अपर जिला जज, फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया व आर्बिट्रेशन निष्पादन के लंबित …

बरेली, अमृत विचार। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार-तृतीय द्वारा रविवार को आर्बिट्रेशन की विशेष लोक अदालत शुरू की गई। जिला जज द्वारा तीन मुकदमों का सफल निस्तारण किया गया। विशेष लोक अदालत में सभी अपर जिला जज, फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया व आर्बिट्रेशन निष्पादन के लंबित वादों का निस्तारण कराया।

नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला जज अरविंद कुमार यादव ने बताया कि विशेष लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न सत्र न्यायालयों द्वारा आर्बिट्रेशन निष्पादन के लंबित 41 वादों का सफल निस्तारण किया गया।

प्राधिकरण सचिव/न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि कॉमर्शियल न्यायालय के पीठासीन अधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा 7, अपर जिला जज हरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा 3, इफ्तेखार अहमद द्वारा 2, अब्दुल कय्यूम द्वारा 4, उत्कर्ष यादव द्वारा 4, प्रतिभा सक्सेना द्वारा 13, हरी प्रकाश गुप्ता द्वारा 2, हरिप्रसाद द्वारा 1, प्रण विजय सिंह द्वारा 2 वादों का निस्तारण किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: संकेत विद्यालय की आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के रूप में हुई शुरुआत, मिलेगी ये सुविधाएं