बरेली: संकेत विद्यालय की आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के रूप में हुई शुरुआत, मिलेगी ये सुविधाएं

बरेली, अमृत विचार। नावल्टी चौराहा स्थित राजकीय संकेत विद्यालय की आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने वर्चुअल शुरुआत की। दिव्यांगों के लिए यह संस्था अर्से से काम कर रही है। जिले में वर्ष 2014 से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की शुरुआत हुई, लेकिन समुचित व्यवस्थाएं नहीं …

बरेली, अमृत विचारनावल्टी चौराहा स्थित राजकीय संकेत विद्यालय की आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने वर्चुअल शुरुआत की। दिव्यांगों के लिए यह संस्था अर्से से काम कर रही है।

जिले में वर्ष 2014 से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की शुरुआत हुई, लेकिन समुचित व्यवस्थाएं नहीं थी। केंद्र सरकार द्वारा राजकीय संकेत विद्यालय को आधुनिक सुविधाएं दिए जाने के लिए चयनित किया गया। पुनर्वास केंद्र की शुरुआत के दौरान बिथरी चैनपुर विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग के इस कैंपस में तकनीकी टीम भी रहेगी। दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय न्यास/विभाग द्वारा शुरू की गईं योजनाओं की जानकारी व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

दिव्यांग बच्चों को दी जाएगी कई थेरेपी की शिक्षा
दिव्यांगों को उनकी जरूरत के अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाकर आंकलन किया जाएगा। एडिप योजना के माध्यम से सहायक उपकरण उपलब्ध कराने में सहायता की जाएगी। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगों को स्वत: रोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से या अन्य माध्यम से ऋण दिया जाएगा। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि आदर्श पुनर्वास केंद्र व स्पेशल स्कूल में दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी, ओक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, ग्रुप हीयरिंग, काउंसलिंग व व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी।

आदर्श विद्यालय बनने से दिव्यांगों को होगी काफी सहूलियत
मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश ने कहा कि विद्यालय को आदर्श रूप दिए जाने से दिव्यांगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी योगेश पांडेय ने बताया कि पुनर्वास केंद्र का मुख्य कार्य बाधारहित वातावरण को बढ़ावा देना और सुगम्य भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाना है।

ये भी पढ़ें- बरेली: लंपी से बचाव के लिए 35 हजार गायों को लगाई गई वैक्सीन