बरेली: जिला विज्ञान क्लब की ओर से सूर्यग्रहण अवलोकन एवं वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बरेली, अमृत विचार। साल के अंतिम सूर्य ग्रहण को देखने के लिए जिला विज्ञान क्लब की ओर से मंगलवार को स्टेडियम रोड स्थित ट्यूलिप टावर पर सूर्य ग्रहण अवलोकन व वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि गुलशन आनंद ने कहा कि सूर्यग्रहण एक प्राकृतिक घटना …
बरेली, अमृत विचार। साल के अंतिम सूर्य ग्रहण को देखने के लिए जिला विज्ञान क्लब की ओर से मंगलवार को स्टेडियम रोड स्थित ट्यूलिप टावर पर सूर्य ग्रहण अवलोकन व वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि गुलशन आनंद ने कहा कि सूर्यग्रहण एक प्राकृतिक घटना है। इसका जीवन में पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्व है । इस अवसर पर सूर्य वंदना की गई।
ये भी पढे़ं- बरेली: दिवाली पर बिजली कटौती से मिली राहत मगर ट्रिपिंग ने किया परेशान
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डा. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सूर्यग्रहण एक खगोलीय एवं वैज्ञानिक घटना है ,जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में परिक्रमा करते हुए चंद्रमा आ जाता है तो उसकी छाया से सूर्य ग्रहण होता है। आकाशीय पिंड अंतरिक्ष में हर समय परिक्रमा करते रहते हैं। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका श्वेता शर्मा ने महिलाओं और बच्चों की जिज्ञासा का वैज्ञानिक समाधान किया और अंधविश्वासों से दूर रहने का संकल्प कराया।
इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने सूर्य ग्रहण पर होने वाले प्रभावों की जानकारी दी और बताया कि सूर्य ग्रहण से समाज में भय नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी प्रवीण भारद्वाज, राहुल कठेरिया, विशन कुमार शर्मा, विपिन भास्कर, गौरांश ,लड्डू, पप्पू, ऋषभ, रिया, रितुल अलका मनोज मिश्रा, शनि आनंद ,सोहानी, सोनाली, रति आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया।