कानपुर पुलिस फिर जाएगी पश्चिम बंगाल: दो कारोबारियों का 1.5 करोड़ का सोना लेकर भागा कारीगर
कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थानाक्षेत्र में 28 दिन पहले दो सर्राफा कारोबारियों का 1.5 करोड़ का सोना लेकर फरार हुए कारीगर की तलाश में फीलखाना पुलिस की एक टीम फिर पश्चिम बंगाल जाएगी। मुकदमा दर्ज होने के बाद एक कारोबारी के साथ पुलिस आरोपी के घर पहुंची थी लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा था। पुलिस जांच अभी भी सर्विलांस के भरोसे है।
सर्राफा कारोबारी शेख सरफराज अली और गौरव पाल का 1.5 करोड़ का सोना लेकर कारीगर मानस मेहतो परिवार समेत फरार हो गया था। शेख सरफराज अली ने फीलखाना थाने में 6 दिसंबर को आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अजय ज्वैलर्स दुकान के मालिक गौरव पाल के अनुसार 6 दिसंबर को मानस उनका और शेख सरफराज का 900-900 ग्राम सोना लेकर परिवार समेत चंपत हो गया था।
पुलिस की एक टीम पीड़ित गौरव पाल के साथ शुक्रवार को पश्चिम बंगाल गई थी। वहां पुलिस ने मानस के घर और ससुराल में दबिश दी थी। किन मानस हाथ नहीं लगा। फीलखाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मानस मेहतो की तलाश में पुलिस टीम पश्चिम बंगाल फिर से भेजी जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में नौबस्ता से इतनी दूर तक हमीरपुर हाईवे होगा फोरलेन: New Year से काम होगा शुरू, NHI तैयार कर रहा DPR