बाराबंकी: मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज युवक ने की थी महिला की हत्या, खेत में मिला था शव

बाराबंकी: मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज युवक ने की थी महिला की हत्या, खेत में मिला था शव

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी के फतेहपुर में महिला की धारदार हथियार गला काटकर हत्या मामले का पुलिस ने 10 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में मामले में गांव के ही युवक को गिरफ्तार किया है। युवक महिला द्वारा फोन पर बात न करने और मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज था। जिसके चलते उसने खेत में अकेले पाकर महिला की गला काटकर हत्या कर दी।

पूरा मामला बाराबंकी में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लहसी गांव से जुड़ा है। जहां कल एक महिला मीना कुमारी पत्नी स्व. परशुराम की खेत में शौच के दौरान गला काटकर हत्या कर दी गई थी। महिला के देवर राजू ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। डॉग स्क्वायड और फॉरेन्सिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई और डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का खुलासा किया। पुलिस ने अभियुक्त सर्वेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम लहसी थाना फतेहपुर को बेलहरा नहर मोड़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल एक चाकू बरामद किया और अभियोग में धारा एससी एसटी की बढ़ोत्तरी की।

वारदात का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पूछताछ और जांच से पता चला कि अभियुक्त, मृतक महिला से फोन पर बात-चीत करता था। मृतका ने अभियुक्त से रुपये भी उधार ले रखे थे। अभियुक्त द्वारा फोन किए जाने के परेशान होकर मृतका ने अभियुक्त के नम्बर को ब्लॉक कर दिया एवं गांव में भी उसकी बुराई करती थी। अभियुक्त ने इन बातों से नाराज होकर मृतक की हत्या किए जाने की योजना बनाई। जब मृतका खेत में शौच के लिए गयी तो वहां पर पूर्व से ही मौजूद अभियुक्त सर्वेश द्वारा मौका पाकर मीना कुमारी पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर गिरफ्तार, दूसरा फरार...एक ही रात में कई गुमटियों को बनाया था निशाना