बरेली: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे स्कूल, रविवार को भी चल रहीं कक्षाएं

बरेली: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे स्कूल, रविवार को भी चल रहीं कक्षाएं

बरेली,अमृत विचार। छात्र 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करें। इसके लिए जनपद स्तर पर स्कूलों में मिशन टॉपर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए रोजाना चलने वाली कक्षाओं के अलावा छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं भी लगवाई जा रही हैं। बीते दिनों स्कूलों के …

बरेली,अमृत विचार। छात्र 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करें। इसके लिए जनपद स्तर पर स्कूलों में मिशन टॉपर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए रोजाना चलने वाली कक्षाओं के अलावा छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं भी लगवाई जा रही हैं। बीते दिनों स्कूलों के बंद रहने के दौरान हुए नुकसान की पूर्ति के लिए रविवार को भी ऑनलाइन कक्षाएं चलाई चलाई जा रही हैं।

नगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भुता ब्लॉक के इनायतपुर क्षेत्र स्थित राजकीय हाईस्कूल में इस अभियान के तहत रविवार को भी ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं। परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को बहुविकल्पीय व विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानाचार्य कुसुमलता ने बताया कि परीक्षा तक छात्रों से घरेलू काम काज न कराए जाएं , इसके लिए इनके अभिभावकों के साथ बैठक कर और घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है।

जनपद स्तर पर लगभग सभी स्कूलों में इस अभियान को प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करें । ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावकों को जागरूक करने के लिए शिक्षक घर – घर जाकर प्रेरित करने में लगे हुए हैं। —डा. मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

ये भी पढ़ें-

कानपुर: जिले में मतगणना की तैयारियां पूर्ण, सुबह छह बजे से नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर नहीं गुजर सकेंगे वाहन