बरेली: लेखपाल भर्ती परीक्षा में सिपाही की जगह बैठा था साॅल्वर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बरेली: लेखपाल भर्ती परीक्षा में सिपाही की जगह बैठा था साॅल्वर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बरेली, अमृत विचार। लेखपाल भर्ती परीक्षा में साॅल्वर ने जिस व्यक्ति की जगह पर परीक्षा देने की कोशिश की थी। वह कोई बेरोजगार नहीं बल्कि पुलिस में तैनात सिपाही है। इस समय उसकी तैनाती लखनऊ में है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी फरार हो गया है। रविवार को जिले में लेखपाल भर्ती की लिखित …

बरेली, अमृत विचार। लेखपाल भर्ती परीक्षा में साॅल्वर ने जिस व्यक्ति की जगह पर परीक्षा देने की कोशिश की थी। वह कोई बेरोजगार नहीं बल्कि पुलिस में तैनात सिपाही है। इस समय उसकी तैनाती लखनऊ में है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी फरार हो गया है। रविवार को जिले में लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा में एसटीएफ ने जीजीआईसी में एक साॅल्वर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने अपना नाम राजीव कुमार पुत्र मधुसूधन पासवान निवासी राजोपुर नलंदा बिहार बताया था।

वह रामपुर के खुशहालपुर निवासी रिंकू पुत्र ज्ञानी सिंह की जगह पर परीक्षा देने आया था। परीक्षा पास करने का सौदा दो लाख में तय हुआ था। रविवार को रिंकू ने उसे दस हजार रुपये दिए थे। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके साथ रिंकू के खिलाफ भी धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिंकू यूपी पुलिस में सिपाही है। वह वर्तमान में लखनऊ में तैनात है।

पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।- हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर कोतवाली।

ये भी पढ़ें- बरेली: शिविर में मरीजों को दिया गया दांत संबंधी बीमारियों का परामर्श और इलाज