बरेली: शिविर में मरीजों को दिया गया दांत संबंधी बीमारियों का परामर्श और इलाज

बरेली: शिविर में मरीजों को दिया गया दांत संबंधी बीमारियों का परामर्श और इलाज

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ पेरियोओडोनटोलॉजी एवं इंप्लेंटॉलोजी की ओर से सोमवार को ओरल हाइजीन दिवस मनाया गया। ओरल हाइजीन दिवस भारत के जाने माने पेरिओडोंटीक्स डा. जीबी शंकवालकर के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। इस मौके पर विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य …

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ पेरियोओडोनटोलॉजी एवं इंप्लेंटॉलोजी की ओर से सोमवार को ओरल हाइजीन दिवस मनाया गया। ओरल हाइजीन दिवस भारत के जाने माने पेरिओडोंटीक्स डा. जीबी शंकवालकर के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। इस मौके पर विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. सत्यजीत नायक ने दीप प्रज्वलित कर किया।

विभाग के अध्यक्ष डा. आरजी शिवा मंजुनाथ ने डेंटल कॉलेज की सभी फैकल्टी एवं स्नातक छात्रों को दांतों के रोग और उनके शरीर पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डा. रिका सिंह और डा. प्रेरणा अग्रवाल ने किया। विभाग द्वारा मरीजों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें मरीजों की दांतों की सफाई, पायरिया का इलाज एवं सर्जरी की गई। रोगियों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शुगर के मरीजों की जांच की गई। डायबिटीज का दांतों के मसूड़ों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया। विद्यार्थियों के लिए क्विज का आयोजन भी किया गया। आयोजन में डा. मानवी अग्रवाल, डा. जैश्री गर्ग, डा. प्रेरणा अग्रवाल, डा. आशुतोष अग्रवाल, डा. गीतिका कुमार आदि का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल के ओपीडी परिसर में कमरा नंबर 15 में बनाई गई हेल्प डेस्क, मिलेगी पूरी जानकारी