बरेली: 27 जून से 8 अगस्त तक नाथ नगरी में होगा रुद्राभिषेक

बरेली: 27 जून से 8 अगस्त तक नाथ नगरी में होगा रुद्राभिषेक

अमृत विचार, बरेली। नाथ नगरी जलाभिषेक समिति की ओर से सावन पर्व पर सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 27 जून से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 8 अगस्त तक आयोजित होगा। समिति के मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि इससे पूर्व समिति की ओर से श्रद्धालु 19 मई को शाम 6 बजे …

अमृत विचार, बरेली। नाथ नगरी जलाभिषेक समिति की ओर से सावन पर्व पर सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 27 जून से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 8 अगस्त तक आयोजित होगा। समिति के मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि इससे पूर्व समिति की ओर से श्रद्धालु 19 मई को शाम 6 बजे कछला घाट से गंगा जल लेने के लिए रवाना होंगे।

इसके बाद त्रिवटीनाथ मंदिर, अलखनाथ, धोपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वर नाथ, वनखंडी नाथ और पशुपतिनाथ मंदिर में अलग – अलग दिनों पर 8 अगस्त तक रुद्राभिषेक किया जाएगा। गंगा जल लेने के लिए बुधवार शाम को बृजवासी लाल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, पंकज देवल, अनूप अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल, पं. मुकेश पांडेय, धर्मार्थ सक्सेना, संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता, तीरथ राम, अतिन टंडन आदि श्रद्धालु कछला के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: मान्यता प्राप्त स्कूलों को नहीं होगी परेशानी