बरेली: फुट ओवरब्रिज के लिए खोद डाली सड़क, मरीज परेशान

बरेली: फुट ओवरब्रिज के लिए खोद डाली सड़क, मरीज परेशान

बरेली , अमृत विचार। नगर निगम का स्मार्ट सिटी का काम जिला अस्पताल के सौंदर्यीकरण को पलीता लगाने लगा है। हाल ही में यहां स्मार्ट सिटी के तहत फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया गया। ऐसे में जिला अस्पताल स्थित पार्क में लगे तीन पेड़ों पर पहले ही आरी चल चुकी है। अब जिला अस्पताल …

बरेली , अमृत विचार। नगर निगम का स्मार्ट सिटी का काम जिला अस्पताल के सौंदर्यीकरण को पलीता लगाने लगा है। हाल ही में यहां स्मार्ट सिटी के तहत फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया गया। ऐसे में जिला अस्पताल स्थित पार्क में लगे तीन पेड़ों पर पहले ही आरी चल चुकी है। अब जिला अस्पताल की मुख्य सड़क पर जेसीबी चलाई जा रही है जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

जिला अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत फुट ओवरब्रिज बनाने का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ था। इस दौरान जो डीपीआर तैयार की गई थी। इसमें इमरजेंसी से ब्रिज शुरू होकर रोड पर बनी डायलिसिस यूनिट के पास उतरना था। वहीं तीन लिफ्ट का निर्माण भी किया जाना है।

इस संबंध में जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख सचिव डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि डीपीआर में बदलाव हुए हैं जिस कारण अब मुख्य सड़क भी खोदी जा रही है जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। फिलहाल अधिकारियों के बात कर सड़क खोदने पर आपत्ति जाहिर की है।

फुटओवर ब्रिज का निर्माण सेतु निगम नहीं कर रहा है। यह नगर निगम का प्रोजेक्ट है।

—वीके सेन,परियोजना प्रबंधक सेतु निगम

यह भी पढ़े-

बरेली: पत्नी के मायके पक्ष के लोगों पर जेवरात ले जाने का आरोप

 

ताजा समाचार

आम का स्वाद बढ़ाएगा आपके खाने का जायका, बढ़ा देगा आपकी भूख 
ईरान-तुर्की ने गाजा और लेबनान पर इजरायली हमलों को रोकने के लिए मुस्लिम देशों से किया आह्वान 
मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन...लोगों को सरकार व पुलिस की उपलब्धियों के बारे में बताया
महराजगंज: चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर भाई ने की भाई की हत्या, इलाके सनसनी
Bareilly: ईद के बाजार में तुर्की और अफगानी टोपी की बहार
कानपुर में नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई; नवीन मार्केट की नौ दुकानों को किया सीज, नोटिस के बाद भी बकाया नहीं जमा कर रहे थे...