बरेली: पुलिस ने चार नाबालिग कांवड़ियों समेत 32 को भेजा मुचलका पाबंद का नोटिस, SSP से मिले पीड़ित
बरेली,अमृत विचार। थाना कैंट पुलिस ने ग्राम परगवां से कांवड़ लेने गए कांवड़ियों को लेकर मुचलका पाबन्द करने का नोटिस जारी किया गया है। इस 32 लोगों को मुचलका दोष सिर्फ इतना है कि ये लोग शांति पूर्वक कांवड़ यात्रा पर गये थे और शांतिपूर्वक वापस आकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया था। यह लोग …
बरेली,अमृत विचार। थाना कैंट पुलिस ने ग्राम परगवां से कांवड़ लेने गए कांवड़ियों को लेकर मुचलका पाबन्द करने का नोटिस जारी किया गया है। इस 32 लोगों को मुचलका दोष सिर्फ इतना है कि ये लोग शांति पूर्वक कांवड़ यात्रा पर गये थे और शांतिपूर्वक वापस आकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया था। यह लोग थाना कैंट में सूचना देकर कांवड़ यात्रा पर गये थे। हल्का इंचार्ज ने सूचना देकर जाने वाले कांवड़ियों को ही मुचलका पाबंद कर दिया।
इसकी वजह सावन माह में ग्राम लखौरा के कॉवड यात्रियों का ग्राम परगवां के मुस्लिम समाज के लोगों से विवाद हुआ था। लेकिन, थाना कैंट की पुलिस द्वारा मुचलका पाबन्द ग्राम परगवां के कांवड़ियों को किया जा रहा है। जिनमें चार नाबालिग हैं। इस मामले में पीड़ित गांव के लोगों ने पहले आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप से मुलाकात की और उन्हें समस्या से अवगत कराया। वहीं, सांसद ने पीड़ित पक्ष को अपने लेटर पैड पर लिख कर एसएसपी से न्याय पूर्वक कार्रवाई की बात की।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिना लाइसेंस के परोसी जा रही थी शराब, दो थानों की पुलिस ने मारा छापा