बरेली: आरएसी ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ का लगाया आरोप

बरेली: आरएसी ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ का लगाया आरोप

बरेली, अमृत विचार। नबीरा-ए-आला हजरत व ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी के निर्देश पर संगठन का प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिरीक्षक से मिला और पूरनपुर के गांव टंडोला में मुफ्ती आमिर के घरवालों से पुलिस की मारपीट और तोड़फोड़ पर रोष व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस महानिरीक्षक ने इस मामले की जांच सीओ को सौंप कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आरएसी प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक को बताया कि 11 नवंबर की रात पूरनपुर थाने में तैनात दरोगा आकाश तेवतिया अपनी टीम के साथ मुफ्ती आमिर की गैरमौजूदगी में गांव टंडोला स्थित उनके मकान में घुस गए। दरोगा और उनकी टीम ने मुफ्ती साहब की मां, भाभी, पत्नी और भतीजे को बुरी तरह मारा-पीटा और तीन वर्षीय बेटे को बेड से खींचकर पटक दिया। पुलिस ने घर की कुर्सियाँ तोड़ डालीं और बर्तन आदि सामान फेंक दिया। शोर सुनकर इकट्ठा हुए गाँव वालों ने मुफ़्ती आमिर को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत की।

मुफ्ती आमिर बरेली आकर आरएसी राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी से मिले, जिनके निर्देश पर आरएसी का प्रतिनिधिमंडल मुफ्ती साहब के साथ पुलिस महानिरीक्षक से मिलने पहुंचा और तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में हाफिज इमरान रजा बरकाती, अब्दुल लतीफ कुरैशी, ताज खां, सईद सिब्तैनी, मुहम्मद जुनैद, सैय मुशर्रफ हुसैन, इमरान जाफर बरकाती आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली में धूम मचाएंगे पॉप सिंगर परमिश वर्मा और आर मान, स्टार नाइट में शामिल होने का न गवाएं मौका

ताजा समाचार

भदोही: इंतजार में बैठे थे मरीज, नहीं आए चिकित्सक, DM के औचक निरीक्षण में खुली अस्पताल की पोल
देवभूमि में सम्मानित हुए शहर के सुनील और दुर्गेश्वर: उत्तराखंड में चल रही राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता
शाहजहांपुर: सीएम के फर्जी व्यवस्था अधिकारी बनकर एसपी पर दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीवी अभिनेत्री नवीना बोले का साजिद खान पर बड़ा आरोप, कहा -उन्होंने उनसे कपड़े उतारने को कहा था
Kanpur: अब मिल्क बूथ और पॉर्लर खोलेगी पराग डेयरी; इकाई को आर्थिक संकट से उबारने के लिए लिया गया फैसला
FA cup: फाइनल में पहुंची मैनचेस्टर सिटी, नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से हराया