बरेली: विधायक से संतुष्ट नहीं है सीबीगंज की जनता- राजेश

बरेली,अमृत विचार । समाजवादी पार्टी के शहर प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने क्षेत्रों में सपा सरकार बनाने के लिए खुद की जीत को जरूरी बताया और जनता से वोट मांगे। कहा है कि जनसंपर्क के दौरान जनता उनसे विधायक द्वारा क्षेत्र में काम नहीं कराने की बात कह रही है। सड़कें नहीं बनवाने या अधूरी बनवाने …
बरेली,अमृत विचार । समाजवादी पार्टी के शहर प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने क्षेत्रों में सपा सरकार बनाने के लिए खुद की जीत को जरूरी बताया और जनता से वोट मांगे। कहा है कि जनसंपर्क के दौरान जनता उनसे विधायक द्वारा क्षेत्र में काम नहीं कराने की बात कह रही है। सड़कें नहीं बनवाने या अधूरी बनवाने को लेकर कई क्षेत्रों की जनता ने बात कही है।
वे भाजपा से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को सीबीगंज, गौटिया, नवदिया, किला छावनी, मुंशी नगर, बानखाना, फ्रेंडस कालोनी, कुर्मांचल नगर, रामपुर रोड के आसपास क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। कई इलाकों में टूटी सड़कें अब भी विकास के झूठे दावे की पोल रही हैं तो कई स्थानों पर गुणवत्ता से समझौता करके बनाई गई उघड़ी सड़कें भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की पोल खोल रही हैं।
जनता उनके वायदों को समझ रही है। इस दौरान सुनील अग्रवाल, जफर अल्वी, प्रदीप कुमार, गुनमीत, दीपक शर्मा,मोहित सक्सेना, प्रमोद अग्रवाल, डा. नवल, दीप्ति पांडेय, मानसिंह आदि रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: 40 लाख की अवैध रकम रखने के आरोपी जेई को कोर्ट ने भेजा जेल