बरेली: नारको टेस्ट से खुलेगा मानसिक चिकित्सालय में हुई टेलर की हत्या का राज
बरेली, अमृत विचार। मानिसक चिकित्सालय में टेलर की गला घोटकर हत्या के बाद शव जला दिया गया था। इस दौरान अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। पुलिस ने वहां काम करने वाले 40 से अधिक लोगों से कई बार पूछताछ की लेकिन कातिल तक नहीं पहुंच सकी। अब पुलिस मौके पर मौजूद …
बरेली, अमृत विचार। मानिसक चिकित्सालय में टेलर की गला घोटकर हत्या के बाद शव जला दिया गया था। इस दौरान अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। पुलिस ने वहां काम करने वाले 40 से अधिक लोगों से कई बार पूछताछ की लेकिन कातिल तक नहीं पहुंच सकी। अब पुलिस मौके पर मौजूद तीन लोगों का नारको टेस्ट कराएगी ताकि कातिल का पता चल सके।
सीबीगंज निवासी महेश चंद्र मानिसक चिकित्सालय में टेलर का काम करता था। वह 20 अप्रैल की सुबह 8 बजे भी ऑफिस आया था। ऑफिस में घुसते समय वह सीसीटीवी में दिखा। इसके बाद अस्पताल के सारे सीसीटीवी बंद हो गए। शाम को टेलर महेश का अधजला शव स्टोर में पड़ा मिला था। शव के पास ही एक सुसाइड नोट भी रखा था। उसमें आत्महत्या करने की बात लिखी थी।
पुलिस ने जब उसकी राइटिंग का मिलान कराया तो राइटिंग भी महेश की लिखावट से मैच हो गई लेकिन उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी गला घोटकर हत्या की गई थी। पुलिस को खुद का गला घोटकर मारने की बात समझ नहीं आई। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाले 40 लोगों से बातचीत की लेकिन वह कातिल तक नहीं पहुंच सकी।
अंत में पुलिस को कातिल मिल गया लेकिन उसका कहना था कि पुलिस उसे जेल भेज सकती है लेकिन वह बोलेगा कुछ नहीं। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। अब पुलिस इस मामले के खुलासे के लिए महेश चंद्र के साथ काम करने वाले तीन लोगों का नारको टेस्ट कराने जा रही है। आईओ के कहने पर एसएसपी ने इसकी अनुमति भी दे दी है। जल्द ही तीनों की नारको टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस असली कातिल को गिरफ्तार कर सकती है।
टेलर की हत्या के खुलासे के लिए तीन लोगों का नारको टेस्ट कराया जा रहा है। जल्द ही तारीख मिलने पर उन्हें टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी।
यह भी पढ़ें- बरेली: पेड़ काटने की अनुमति न दिखाने पर होगी रिपोर्ट