बरेली: जच्चा-बच्चा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इन्फर्टिलिटी की समस्या पर किया विचार विमर्श

बरेली: जच्चा-बच्चा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इन्फर्टिलिटी की समस्या पर किया विचार विमर्श

बरेली, अमृत विचार। बरेली ओबेस्ट्रिक एंड गाइनोकोलॉजिकल सोसायटी की ओर से रविवार को एक होटल में जच्चा-बच्चा की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने गोष्ठी आयोजित की। इसमें कानपुर से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की पूर्व अध्यक्षा डा. किरन पांडे और मेरठ से इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डा. अंशु जिंदल ने इन्फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं पर विचार …

बरेली, अमृत विचार। बरेली ओबेस्ट्रिक एंड गाइनोकोलॉजिकल सोसायटी की ओर से रविवार को एक होटल में जच्चा-बच्चा की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने गोष्ठी आयोजित की। इसमें कानपुर से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की पूर्व अध्यक्षा डा. किरन पांडे और मेरठ से इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डा. अंशु जिंदल ने इन्फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं पर विचार विमर्श किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: मेयर ने समस्याओं से निजात दिलाने का दिया आश्वासन

बताया कि बढ़ती उम्र के साथ अंडाशय में अंडे कम होते जाते हैं। ऐसे लोगों को कुछ इंजेक्शन देकर अंडों को बढ़ाकर टेस्टिंग द्वारा बच्चे पैदा किए जा सकते हैं। आजकल के बच्चों में लाइफस्टाइल खराब होने की वजह से पीसीओडी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। इस पर भी चिंता व्यक्त की गई। सोसायटी की सेक्रेटरी डा. प्रगति अग्रवाल ने बताया कि सबसे ज्यादा जरूरी व्यायाम है, जो लोग पतले भी हैं उनके लिए भी व्यायाम जरूरी है।

इससे हार्मोंस नॉर्मल रहते हैं। गोष्ठी में प्रेसिडेंट डा. प्रीति वैश्य, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की उप कुलाधिपति डा. लता अग्रवाल, डा. भारती सरन, डा. नीरा अग्रवाल, डा. मृदुला शर्मा, डा. नमिता अग्रवाल, डा. दरखशां अब्बास, डा. सुधा यादव, डा. रश्मि शर्मा, डा. गायत्री, डा. लतिका अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति ने चलाया सदस्यता अभियान, समिति के प्रति समर्पित रहने की दिलाई गई शपथ