बरेली: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की परीक्षाओं का कार्यक्रम किया जारी, 26 जुलाई से होंगी परीक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया। परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार की ओर से जारी सूचना के अनुसार एमबीबीएस प्रथम एवं द्वितीय प्रोफेशनल सप्लीमेंट्री परीक्षा-2022 पूर्वाह्न 11 से 2 बजे की पाली में होंगी। 26 से शुरू होने वाली …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया। परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार की ओर से जारी सूचना के अनुसार एमबीबीएस प्रथम एवं द्वितीय प्रोफेशनल सप्लीमेंट्री परीक्षा-2022 पूर्वाह्न 11 से 2 बजे की पाली में होंगी। 26 से शुरू होने वाली परीक्षाएं 1 अगस्त को समाप्त हो जाएंगी। एमबीबीएस परीक्षा के फार्म 30 जून से भरे जा रहे हैं और 13 जुलाई अंतिम तिथि है। अब तक करीब 600 परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: सेटेलाइट पर कटी बिजली की भूमिगत केबिल, 16 हजार उपभोक्ता हुए परेशान