बरेली: लाइट मेट्रो का इस सप्ताह एग्रीमेंट तो अगले सप्ताह से काम होगा तेज

बरेली: लाइट मेट्रो का इस सप्ताह एग्रीमेंट तो अगले सप्ताह से काम होगा तेज

बरेली, अमृत विचार। शहर में लाइट मेट्रो के लिए राइट्स और बीडीए के बीच इसी सप्ताह एग्रीमेंट हो जाएगा। डीपीआर बनाने का खर्चा बीडीए से मिलने के बाद राइट्स डीपीआर बनाने के लिए अपना काम शुरू कर देगी। यह काम अगले दस दिनों में बीडीए की ओर से हो जाएगा। बीडीए बोर्ड की बैठक में …

बरेली, अमृत विचार। शहर में लाइट मेट्रो के लिए राइट्स और बीडीए के बीच इसी सप्ताह एग्रीमेंट हो जाएगा। डीपीआर बनाने का खर्चा बीडीए से मिलने के बाद राइट्स डीपीआर बनाने के लिए अपना काम शुरू कर देगी। यह काम अगले दस दिनों में बीडीए की ओर से हो जाएगा। बीडीए बोर्ड की बैठक में लाइट मेट्रो के काम को मंजूरी मिल चुकी है।

अब मेट्रो के आगे के काम को तेजी से कराने के लिए एग्रीमेंट होने और डीपीआर के लिए शुल्क देना बाकी है। राइट्स के अफसरों ने 27 जुलाई को शहर में प्रस्तावित रूट का सर्वे कर लिया था। इसके बाद उन्हें दोबारा आना था, लेकिन ईद, फिर सावन के पर्व के चलते उनका दौरा नहीं हो सका। अब वे शीघ्र ही यहां आकर अफसरों के साथ बैठक करेंगे।

बीडीए वीसी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि शहर में लाइट मेट्रो की मुख्यमंत्री की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बीडीए ने तेजी दिखाते हुए काम का श्रीगणेश करा दिया है। औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। अब राइट्स को डीपीआर की फीस देनी शेष रह गई है, जो अगले दस दिनों में दे दी जाएगी, ताकि काम तेजी से शुरू हो सके। मेट्रो ट्रेन की डीपीआर बनाने में राइट्स को महारथ हासिल है।

अधिशासी अभियंता आशु मित्तल ने बताया कि अभी प्रस्तावित रूट का सर्वे राइट्स ने किया है। वास्तविक रूट नगर निगम द्वारा दी जाने वाली कांप्रहेसिव मूवबिलिटी प्लान के बाद तय किया जाएगा। सर्वे में निगम ने 15 दिनों में यह रिपोर्ट देने को कहा था, अब यह रिपोर्ट भी तैयार होने की उम्मीद है।

सहायक अभियंता पीके गुप्ता ने बताया कि डीपीआर बनाने की फीस का दस फीसदी एडवांस बीडीए शीघ्र अदा कर देगा। पहले एग्रीमेंट बनेगा। डीपीआर बनाने की फीस का दस फीसदी एडवांस दिया जाएगा। अगले 10 से 15 दिनों में राइट्स के अफसर बरेली में आकर बैठक करेंगे। तब तक निगम से भी रिपोर्ट मिल जाएगी।