बरेली: जेपीएम के छात्र वाचस्पति को किया सम्मानित

 बरेली: जेपीएम के छात्र वाचस्पति को किया सम्मानित

बरेली, अमृत विचार। जमुना प्रसाद मेमोरियल कॉलेज के बीएलएड विभाग द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा में बीएलएड विभाग के छात्र वाचस्पति के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। इसी क्रम में संस्थान के एमडी आर्किटेक्ट वैभव पटेल और डायरेक्टर …

बरेली, अमृत विचार। जमुना प्रसाद मेमोरियल कॉलेज के बीएलएड विभाग द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा में बीएलएड विभाग के छात्र वाचस्पति के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था।

इसी क्रम में संस्थान के एमडी आर्किटेक्ट वैभव पटेल और डायरेक्टर डा. मनोज कांडपाल ने वाचस्पति को 11 हजार की नगद धनराशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. कांडपाल ने कहा कि भविष्य संवारने के लिए छात्रों को पूरी निष्ठा के साथ मेहनत से जुटने की जरूरत होती है। वैभव पटेल ने कहा कि शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है।

वाचस्पति ने विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है, जिसका अनुसरण सभी छात्रों को करना चाहिए। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष अमरीश गंगवार, चीफ प्राक्टर अंकुर टंडन, विभाग कोऑडिनेटर डा. अखिलेश कुमार, कार्यक्रम संयोजक आशीष वर्मा, डा. वंदना शर्मा, प्रवीण कुमार, शकील आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: इग्नू की परीक्षा का सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया निरीक्षण