बरेली: एंटी करप्शन में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, परिवार वाले बोले- एक खून की उल्टी आई थी

बरेली: एंटी करप्शन में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, परिवार वाले बोले- एक खून की उल्टी आई थी

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार सुबह एंटी करप्शन में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण यादव की मौत हो गई। परिवार वालों का कहना कि वह सुबह बाथरूम में ब्रश करने गए थे। अचानक से खून की उल्टी हुई और वह जमीन पर गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार सुबह एंटी करप्शन में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण यादव की मौत हो गई। परिवार वालों का कहना कि वह सुबह बाथरूम में ब्रश करने गए थे। अचानक से खून की उल्टी हुई और वह जमीन पर गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह सामने आएगी।

कुछ दिन पहले ही बरेली हुआ था ट्रांसफर
दरअसल, कृष्ण यादव मूल रूप से उत्तराखंड में उधमसिंह जिले के प्रतापपुर गांव के रहने वाले थे। बरेली आने से पहले वह अमरोहा के सम्भल में ड्यूटी कर रहे थे। करीब 15 दिन पहले ही उनका ट्रांसफर बरेली के लिए हुआ था। ट्रांसफर होने के बाद वह प्रेमनगर थाने के राजेंद्र नगर में किराए के मकान में रह रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी गंगा देवी और एक 16 वर्ष की बेटी भी रहतती थी। गुरुवार रात को वह आराम से घर पर आकर सोए भी थे। मगर अचानक से हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सुबह उठे तो ठीक थे, टहलने भी गए थे
मृतक कृष्ण यादव के तहेरे भाई वाल किशन यादव ने बताया कि सुबह तक वह ठीक-ठाक हालत में थे। सुबह उठने के बाद कृष्ण यादव टहलने भी गए थे। टलहकर लौटे तो बाथरूम में ब्रश करने चले गए। ब्रश करते हुए ही उन्हें एक खून की उल्टी आई और वह जमीन पर गिर पड़े। अचानक से धड़ाम की आवाज सुनी तो बेटी और उनकी पत्नी भागकर बाथरूम की तरफ गई। देखा तो कृष्ण यादव जमीन पर पड़े थे। आनन फानन में देखा तब तक वह दम तोड़ चुके थे।

यह भी पढ़े-

बरेली कॉलेज के आठ पाठ्यक्रमों में न के बराबर आवेदन

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज