बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 10 जून को होने वाला विरोध प्रदर्शन किया स्थगित, बताई ये वजह

बरेली, अमृत विचार। भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद मुसलमानों में गुस्से के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान द्वारा नुपुर शर्मा को भाजपा से बर्खास्त कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए मांग न माने जाने पर 10जून को बरेली सहित …
बरेली, अमृत विचार। भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद मुसलमानों में गुस्से के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान द्वारा नुपुर शर्मा को भाजपा से बर्खास्त कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए मांग न माने जाने पर 10जून को बरेली सहित देश भर में धरना प्रदर्शन का एलान किया था। पिछले दिनों नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित किए जाने पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा था आधा काम हुआ आधा बाकी है।
गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन नहीं रुकेगा । इस बीच मंगलवार को आईएसी प्रतिनिधि मण्डल ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर पुलिस महानिदेशक को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही को पत्र भेजा है। संतुष्ट होने पर 10 जून को गंगा स्नान पड़ने पर शरारती तत्व अमन खराब न कर सके इस लिए फिलहाल धरना स्थिग्त कर दिया है। अगली तारीख़ का एलान जल्द ही किया जाएगा जो 15दिन के अंदर ही होगी। वही प्रेस वार्ता में मौलाना रजा ने कहा धरना स्थगित किया गया है रद्द नहीं किया गया है।
जल्द ही नई तारीख़ का एलान किया जाएगा। साथ ही मौलाना रजा ने कहा कानपुर में मुसलमानों में खौफ पैदा करने को जो कुछ किया जा रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न ही मुसलमान आप के जुल्म से डरेगा। जल्द ही कानपुर जा कर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे साथ ही पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर एक तरफा कार्यवाही पर बात की जायेगी। बतादें कि
प्रेस वार्ता में डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,मुनीर इदरीसी,मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी,मौलाना जीशान मकदूमी,मुजाहिद हुसैन मौजूद रहे
यह भी पढ़ें- बरेली: दीवार गिरने से घायल तीसरे बच्चे ने भी तोड़ा दम