जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती आज: पीएम मोदी और सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा कि उनके आदर्श दुनिया भर में अनगिनत लोगों को शक्ति प्रदान करते है।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा भगवान महावीर की सोच को साकार करने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष प्राकृत भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया था और इस निर्णय की काफी सराहना हुई थी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम सभी भगवान महावीर को नमन करते हैं, जिन्होंने सदैव अहिंसा, सत्य और करुणा पर जोर दिया। उनके आदर्श दुनिया भर में अनगिनत लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैन समुदाय द्वारा उनकी शिक्षाओं को खूबसूरती से संरक्षित किया गया और लोकप्रिय बनाया गया है। भगवान महावीर से प्रेरित होकर, उन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है और सामाजिक कल्याण में योगदान दिया है।’’
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भगवान महावीर को श्रद्धांजलि अर्पित को कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की पावन जयंती की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! संपूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और करुणा का मार्ग दिखाने वाले भगवान महावीर जी की शिक्षाएं समूची मानवता के लिए पाथेय हैं।
बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी महावीर जयंती पर बधाई
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। राज भवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भगवान महावीर की शिक्षाएं हमें शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और प्रगति के लिए अहिंसा, आध्यात्मिक उन्नति, आत्म-विकास तथा एक-दूसरे के प्रति सौहार्द के मार्ग पर आगे बढ़ाएं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आज अवकाश है और सभी सरकारी प्रतिष्ठान तथा शिक्षण संस्थान बंद हैं। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महावीर जयंती के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। भगवान महावीर की शांति, सत्य और अहिंसा की शिक्षा हम सभी को प्रेरित करें।’’
यह भी पढ़ें:-अजब प्रेम की गजब कहानी: अब गोपाल की हुई गीता, विवाहित जोड़ा अपने-अपने जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ रचाई दूसरी शादी