अमरोहा: ट्रायल के नाम पर 8 लाख का ट्रैक्टर लेकर बदमाश फरार, सीसीटीवी में हुआ कैद 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार : कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर की एजेंसी का शुभारंभ होने से पहले ही तीन बदमाश ट्रायल लेने के बहाने ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाशों के ट्रैक्टर ले जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

कोतवाली क्षेत्र में रहरा मार्ग स्थित गांव शाहपुर कलां में लिट ट्रेडर्स के नाम से ट्रैक्टर की एजेंसी खुली है। इसका सोमवार को उद्घाटन होना है। उद्घाटन से पूर्व ही एजेंसी पर न्यू हॉलैंड 3600 ट्रैक्टर समेत दो ट्रैक्टर खड़े किए गए थे। मकान मालिक पुष्पेंद्र के मुताबिक एजेंसी मालिक वहां नहीं थे। बुधवार को तीन बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए। उन्होंने न्यू हॉलैंड 3600 ट्रैक्टर खरीदने की बात कही। आरोपियों ने ट्रैक्टर का ट्रायल लेने के लिए चाबी मांगी। उन्होंने ट्रैक्टर की चाबी आरोपियों को दे दी।

 एक बदमाश ट्रैक्टर लेकर ट्राई करने के लिए निकल गया। इस दौरान उनका साथी स्कूटी लेकर ट्रैक्टर के पीछे चला गया। कुछ देर बाद तीसरे बदमाश ने बताया कि ट्रैक्टर का तेल खत्म हो गया है, साथ चलो। इस पर युवक तीसरे बदमाश को बाइक पर बैठाकर मिल के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप पर ले गया। इस दौरान युवक कैन में डीजल लेने लगा। तभी तीसरा बदमाश बाइक से उतरकर जंगल की तरफ भाग गया। यह देख बाइक सवार युवक उसके पीछे दौड़ा, लेकिन बदमाश का सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

एजेंसी संचालक हरवीर सिंह ने बताया कि जिस ट्रैक्टर को बदमाश ले गए हैं, उसकी कीमत 8 लाख रुपये से अधिक हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामला जानकारी में है। कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार