बरेली: बिशारतगंज गैंगरेप प्रकरण में मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को दिए कार्रवाई के आदेश, चार सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

बरेली: बिशारतगंज गैंगरेप प्रकरण में मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को दिए कार्रवाई के आदेश, चार सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और गर्भपात के मामले में मानवाधिकार आयोग तक बात पहुंचने से मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही कार्रवाई की चार सप्ताह में रिपोर्ट भी तलब करने को कहा है। बतातें चलें बिशारतगंज …

बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और गर्भपात के मामले में मानवाधिकार आयोग तक बात पहुंचने से मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही कार्रवाई की चार सप्ताह में रिपोर्ट भी तलब करने को कहा है। बतातें चलें बिशारतगंज थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक दुराचार के मामले की इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता गजेंद्र सिंह यादव ने राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली, राज्य महिला आयोग लखनऊ और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: छह साल के बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास, नाना के घर से अपने घर जा रहा था मासूम

शिकायत में कहा था कि मामला एक गर्भवती महिला के साथ हुए वीभत्स अपराध का है। इसलिए इसमें दोषियों के छूट जाने पर समाज में गलत संदेश जाएगा। इसलिए दोषियों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है। इसी शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने इस पर सुनवाई की है। आयोग ने डीजीपी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। घटना 13 सितंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 16 सितंबर को केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने महिला के आरोपों को सिरे से नकार दिया था। इस मामले में पुलिस का कहना था कि न ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ और न ही उसे गर्भपात हुआ।

ये भी पढ़ें- बरेली: सिपाही के घर लाखों की चोरी, पुलिस नहीं कर सकी खुलासा!, SSP से लगाई गुहार