बरेली: दो साल बाद खुले हॉस्टल, पहुंचे आठ फुटबॉल के खिलाड़ी
बरेली, अमृत विचार। बीते दो साल से स्पोटर्स स्टेडियम में खेल छात्रावास को गुरुवार को विधि विधान व हवन कर पूजा अर्चना के साथ खोला गया। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने हवन कर माता रानी से खिलाड़ियों के मंगल कामना की प्रार्थना की। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया …
बरेली, अमृत विचार। बीते दो साल से स्पोटर्स स्टेडियम में खेल छात्रावास को गुरुवार को विधि विधान व हवन कर पूजा अर्चना के साथ खोला गया। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने हवन कर माता रानी से खिलाड़ियों के मंगल कामना की प्रार्थना की।
इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि खेल निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों पर खेल छात्रावास को खोल दिया गया है। वर्तमान में खेल छात्रावास में फुटबाल के 8 खिलाड़ियों पहुंचे है। इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद, मधु अवस्थी, आदर्श मोहन , सुमित चौरसिया, अविनाश कुमार, अभिषेक सिंह, पार्थ बत्रा, पार्थ भारद्वाज, समस्त खेल छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-