बरेली: लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को हिंदी व्याकरण ने उलझाया

बरेली, अमृत विचार। लेखपाल भर्ती परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी हिंदी व्याकरण में उलझ गए। खासकर वे अभ्यर्थी जो अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़े थे। परीक्षा में हिंदी विषयों पर गांवों से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए थे। परीक्षा देकर बाहर आए कई अभ्यर्थियों से पेपर आने के बाबत जानकारी की तब उन्होंने बताया कि हिंदी विषय से …
बरेली, अमृत विचार। लेखपाल भर्ती परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी हिंदी व्याकरण में उलझ गए। खासकर वे अभ्यर्थी जो अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़े थे। परीक्षा में हिंदी विषयों पर गांवों से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए थे। परीक्षा देकर बाहर आए कई अभ्यर्थियों से पेपर आने के बाबत जानकारी की तब उन्होंने बताया कि हिंदी विषय से जुड़े सवाल कठिन थे। उसमें पूछे गए सवाल गहराई से पढ़ने वाले ही हल कर सकते थे। जिन्होंने ठीक से नहीं पढ़ा है, उन्हें दिक्कत हुई। गणित, सामान्य ज्ञान, ग्रामीण जानकारी से जुड़े सवाल सही हुए हैं।
लेखपाल परीक्षा 27 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गई। सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय के निर्देशन में स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहे। परीक्षा देने के लिए 12840 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था लेकिन परीक्षा देने 11154 अभ्यर्थी ही आए। 1686 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
लेखपाल बनकर सरकारी तंत्र में समाज की सेवा करना चाहती हूं। जब ईमानदार लोग सरकारी तंत्र में जाएंगे, तभी आईना साफ होगा। प्रश्नपत्र ज्यादा कठिन नहीं था। परीक्षा को लेकर जो तैयारी की थी, उसी से सारे प्रश्न आए हैं। गणित, सामान्य ज्ञान के सवाल ने थोड़ा जरूर छकाया। – रिया
पेपर तो आसान था लेकिन, हिंदी की व्याकरण थोड़ी कठिन लगी। बाकी के प्रश्न का जवाब देने में कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि, जो वह तैयारी करके गए थे, उसमें से अधिकतर प्रश्न पूछे गए थे। अब बस परीक्षा परिणाम आने का इंतजार है।- संदीप
– बेरोजगारी आज के समय में बहुत बड़ी समस्या है, जिससे हर कोई जूझ रहा है। लेखपाल भर्ती के लिए प्रयास किया है, ताकि कुछ कर पाऊंगा। सामान्य ज्ञान के सवाल काफी आसान आए थे। खासतौर से इंग्लिश मीडियम के छात्रों को हिंदी व्याकरण के सवालों ने थोड़ा जरूर चौंकाया।– आशीष
ये भी पढ़ें- बरेली: ईच वन सेव वन की थीम बचाएगी जान, जानें कैसे