बरेली: शिविर में आयकर कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बरेली, अमृत विचार। आयकर विभाग के सभागार में बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयकर महासंघ के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का आरंभ मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त जयंत डिड्डी ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मचारियों की आंख, दांत, उच्च रक्तचाप …
बरेली, अमृत विचार। आयकर विभाग के सभागार में बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयकर महासंघ के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का आरंभ मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त जयंत डिड्डी ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मचारियों की आंख, दांत, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई। शिविर में ईएनटी, फिजिशियन समेत अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिन्होंने आयकर कर्मियों की जांच कर परामर्श दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: बहेड़ी के किसानों का 200 करोड़ बकाया, भुगतान कराने की मांग