बरेली: गहरे नलकूप पर सरकार दे रही एक लाख की सहायता, जानें कैसे ले सकेंगे फायदा?

बरेली: गहरे नलकूप पर सरकार दे रही एक लाख की सहायता, जानें कैसे ले सकेंगे फायदा?

बरेली, अमृत विचार। किसानों को सिंचाई के लिए पानी सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसके तहत लघु सिंचाई विभाग गहरे नलकूप पर एक लाख 10 हजार रुपये की सहायता किसानों को दे रही है। एक नलकूप लगवाने में 1.70 लाख रुपये का खर्चा आता है। इसमें किसान …

बरेली, अमृत विचार। किसानों को सिंचाई के लिए पानी सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसके तहत लघु सिंचाई विभाग गहरे नलकूप पर एक लाख 10 हजार रुपये की सहायता किसानों को दे रही है। एक नलकूप लगवाने में 1.70 लाख रुपये का खर्चा आता है। इसमें किसान को केवल 60 हजार रुपये खर्च करने होते हैं।

लघु सिंचाई विभाग द्वारा उथले, मध्यम एवं गहरे नलकूप लगाए जाते हैं। तीनों प्रकार के नलकूपों में अलग-अलग अनुदान विभाग द्वारा किसानों को दिया जाता है। सबसे ज्यादा खर्चा गहरा नलकूप लगवाने में लगता है। यह नलकूप लगाने में एक लाख 70 हजार रुपये खर्च होता है। इस पर विभाग किसान को एक लाख नलकूप तथा 10 हजार नाली के लिए अनुदान देता है।

बाकी खर्चा किसान को करना होता है। लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जेबी सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान को जेजेएमयूपी डॉट ओआरजी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। वर्ष 2021-22 में जिले भर में 29 गहरे नलकूप लगाए गए। वर्ष 2022-23 के लिए अब तक 40 के करीब आवेदन आए हैं। आवेदनों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवेदक की जमीन का सर्वे किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो बजट मिलने के बाद उसके यहां नलकूप लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: डिप्टी सीएम की लताड़ के बाद दौड़े सीएमओ, देखी आरोग्य स्वास्थ्य मेला की व्यवस्था