बरेली:  रूहेलखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

बरेली:  रूहेलखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

रिठौरा,अमृत विचार । रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिठौरा में शनिवार को डॉक्टर कनक कौशल व मेधावी के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, बाल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की …

रिठौरा,अमृत विचार । रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिठौरा में शनिवार को डॉक्टर कनक कौशल व मेधावी के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, बाल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 47 रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं। शिविर प्रभारी डॉक्टर कनक कौशल ने रोगियों को स्वच्छ रहने तथा ताजा भोजन करने, हरी सेवन करने की सलाह दी।

समय से दवाएं लेने तथा प्रतिदिन व्यायाम करने की सलाह दी।इस मौके पर डॉक्टर आलोक चौहान डॉक्टर शिवम मिश्रा, डॉक्टर देव, डॉक्टर सोनाली डॉक्टर सारा खान, डॉक्टर सौम्या, डॉक्टर दिव्यांशी, डॉक्टर शिवम, कासिम हुसैन, अरमान अली, अनिल, पूजा शर्मा आदि स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: लुप्त होते जा रहे हैं ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने वाले कुएं