बरेली: चार चोर गिरफ्तार कर भेजे जेल

मीरगंज,अमृत विचार। थाना प्रभारी दयाशंकर के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पिकअप दिखाई दी। संदेह आधार पर चेक किया तो वाहन में छह प्लेट सेटिंग वाली लोहे की बरामद हुई जिसके बारे में चारों व्यक्तियों से पूछताछ की उन्होंने बताया कि हम …
मीरगंज,अमृत विचार। थाना प्रभारी दयाशंकर के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पिकअप दिखाई दी। संदेह आधार पर चेक किया तो वाहन में छह प्लेट सेटिंग वाली लोहे की बरामद हुई जिसके बारे में चारों व्यक्तियों से पूछताछ की
उन्होंने बताया कि हम पिकअप में कपूरपुर घाट पर कैलाश गिरी मढ़ी पर बन रहे गंगा नदी पुल के पास से 6 लेंटर डालने की लोहे वाली प्लेट चोरी करके लाए हैं और कबाड़ी को बेचने जा रहे हैं। इससे पहले भी क्षेत्र में इस तरह की घटना हो चुकी है। जिसको संज्ञान में रखते हुए पुलिस खास नजर रखे हुई थी। पकड़े गए आरोपियों में आवंला का जीतू,,कुलदीप सिंह, अनीस और अमर शामिल हैं। जिनको जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें-