बरेली: वन दरोगा की सिर में चोट लगने से मौत, दो दिन पहले घर से ड्यूटी के लिए निकले थे, राहगीरों ने जिला अस्पताल में कराया था भर्ती

बरेली: वन दरोगा की सिर में चोट लगने से मौत, दो दिन पहले घर से ड्यूटी के लिए निकले थे, राहगीरों ने जिला अस्पताल में कराया था भर्ती

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में सीबीगंज के विधौलियां गांव के रहने वाले वन दरोगा शेरसिंह की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शेरसिंह तीन दिसंबर से अपने घर से गायब थे। उधर, तीन दिसंबर को ही लोगों की सूचना पर शेरसिंह को जिला अस्पताल में अर्धबेहोशी और घायल अवस्था में …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में सीबीगंज के विधौलियां गांव के रहने वाले वन दरोगा शेरसिंह की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शेरसिंह तीन दिसंबर से अपने घर से गायब थे। उधर, तीन दिसंबर को ही लोगों की सूचना पर शेरसिंह को जिला अस्पताल में अर्धबेहोशी और घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था।

जहां इलाज के दौरान उसी दिन उनकी मौत हो गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से जब परिवाजनों को उनकी मौत की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह हेडइंजरी यानि सिर में चोट लगने की वजह से मौत आई है। इससे पहले परिजनों ने भी पुलिस को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने की आशंका जताई थी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पांच दिसंबर को रामपुर रोड के एक यात्री शैड में मिले थे शेरसिंह
विधौलियां गांव के रहने वाले शेर सिंह वन विभाग में दरोगा के पद पर तैनात थे। उनके बेटे विजय सिंह ने बताया कि बीते तीन दिसबंर को उनके पिता घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। मगर वह ड्यूटी नहीं पहुंचे। न ही वह घर पर वापस आए। चार दिसंबर को जब परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद आ रहा था।

इसके बाद पांच दिसंबर को परिजनों ने सीबीगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उधर, दूसरी ओर तीन दिसंबर को ही शेरसिंह के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह रामपुर रोड पर एक यात्री शैड में अर्धबेहोशी की हालत में मिले थे।

शेरसिंह के सिर में लगी थी चोट, उसी दिन हो गई मौत
शेरसिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराने वाले युवक ने बताया कि वह रास्ते से गुजर रहा था। इसी बीच उसने देखा कि रामपुर रोड पर फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के रुकमपुर गांव में बने यात्री शैड में एक व्यक्ति अर्द्धबेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। उसके सिर के पीछे से भी खून निकल रहा था। साथ ही मुंह में भी चोट लगी थी।

वह बहुत ज्यादा नशे की हालत में था। देखने से ऐसा लग रहा था कि मानो उसे किसी ने मारा हो। या फिर नशे में गिरने की वजह से चोट लगी। इस पर उस युवक ने एंबुलेंस को फोन कर शेरसिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों को पता लगा तो मच गया कोहराम
परिजनों को जब सोशल मीडिया के माध्यम से जिला अस्पताल में शेरसिंह की मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दौड़ते हुए जिला अस्पताल के शव गृह पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

यह भी पढ़े-

बरेली: चाय बनाते समय आग की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर