बरेली: बारादरी थाने में घुसकर मंगेतर ने महिला सिपाही को पीटा

बरेली: बारादरी थाने में घुसकर मंगेतर ने महिला सिपाही को पीटा

बरेली,अमृत विचार। एक ओर जहां पुलिस अधिकारी जिले में सुरक्षा और अपराध कम होने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस स्वयं ही सुरक्षित नहीं है। इसका नजारा गुरुवार देरशाम को बारादरी थाने में देखने को मिला। यहां तैनात एक महिला पुलिस कर्मी को उसके मंगेतर ने थाने में घुसकर पीट दिया। शोर-शराबा …

बरेली,अमृत विचार। एक ओर जहां पुलिस अधिकारी जिले में सुरक्षा और अपराध कम होने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस स्वयं ही सुरक्षित नहीं है। इसका नजारा गुरुवार देरशाम को बारादरी थाने में देखने को मिला। यहां तैनात एक महिला पुलिस कर्मी को उसके मंगेतर ने थाने में घुसकर पीट दिया।

शोर-शराबा सुनकर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला सिपाही को किसी तरह बचाया। इसके बाद थाने में पंचायत होती रही। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है। मामला देर शाम का है, पुलिस लाइंस में तैनात एक सिपाही देर शाम गुस्से में तिलमिलाया हुआ बारादरी थाने पहुंच गया। वहां पहुंचकर थाने में तैनात महिला सिपाही के पीट दिया।

थाने में घुसकर महिला सिपाही के साथ हो रही मारपीट देखकर अन्य पुलिस कर्मी भी एक बार सकते में आ गए। इससे पहले की सिपाही और अधिक महिला सिपाही को पीटता। एक दरोगा और सिपाही ने मशक्कत के बाद युवक को पकड़ लिया और महिला सिपाही को आरोपी सिपाही से बचाया।

इसके बाद घटना की सूचना इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक को दी गई। इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मी महिला सिपाही और सिपाही के बीच समझौता कराने का प्रयास करते रहे। हालांकि इस मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को अब तक नहीं दी गई है।

दोनों की शादी हो चुकी है तय
बताते हैं कि सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है। जबकि महिला सिपाही की तैनाती बारादरी थाने में है। दोनों के शादी तय हो चुकी है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने अपनी मंगेतर महिला सिपाही को फोन किया था, लेकिन महिला सिपाही का फोन बंद जा रहा था। इससे पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नाराज हो गया। वह गुस्से में थाने पहुंचा और महिला सिपाही पर हमलावर हो गया।

पुलिस की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना से पुलिस की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल है कि जब कि जब महिला पुलिस पर थाने में ही हमला हो सकता है, तो बाहर कोई भी किसी लड़की पर हमला कर सकता है। भले ही महिला सिपाही को पीटने वाला पुलिस कर्मी ही क्यों न हो, लेकिन उसने थाने में ड्यूटी के दौरान महिला सिपाही को पीट कर पुलिस की सुरक्षा पर ही सवालिया निशान लगा दिया है।

फोन न उठने के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ था। बातचीत के बाद मामला शांत कराकर समझौता करा दिया गया है। अब दोनों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।
—नीरज मलिक – इंस्पेक्टर बारादरी

ताजा समाचार

लखनऊः ‘कुकरैल नाइट सफारी और एडवेंचर पार्क’ का निर्माण कार्य अप्रैल से होगा शुरू, करोड़ों का बजट जारी
बहराइच: ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, घर में मचा कोहराम
Kanpur: शहर में बिजली चोरी वाले टॉप 10 क्षेत्र चिह्नित, ये इलाका बना नंबर एक... केस्को व विजिलेंस की टीमें चलाएंगी चेकिंग अभियान
चोटों से मुक्त निकहत जरीन का लक्ष्य मई में वापसी पर, बोलीं-कोई भी व्यक्ति जीवन में इतनी जल्दी आगे नहीं बढ़ पाता 
सौरभ की क्रूरता से हत्या...दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा, पोस्टमार्टम से हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
सऊदी अरब में टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की कोई योजना नहीं, IPL प्रमुख अरुण धूमल ने अटकलों को किया खारिज