बरेली: रोजगार सेवकों ने निकाला पैदल मार्च, उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए की नारेबाजी

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक प्रांतीय कमेटी के पदाधिकारियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा है। इससे पहले पदाधिकारी गांधी उद्यान में एकत्र हुए और पैदल मार्च निकालते हुए विकास भवन पहुंचे। उन्होंने रोजगार सेवकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक प्रांतीय कमेटी के पदाधिकारियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा है। इससे पहले पदाधिकारी गांधी उद्यान में एकत्र हुए और पैदल मार्च निकालते हुए विकास भवन पहुंचे। उन्होंने रोजगार सेवकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष गंगादीन कश्यप ने कहा कि ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक पिछले 14 वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं।

मंडल अध्यक्ष सर्वेश गंगवार ने कहा कि राज्यवित्त, केंद्रीय वित्त एवं अन्य निधियों में श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान मनरेगा से किया जाये। इस दौरान आरके गंगवार, सतीश कश्यप, सर्वेश गंगवार, पोथीराम मौर्य, महेंद्र राजपूत, निरंजन, दिग्विजय सिंह, नरेंद्र गंगवार, नंदलाल, अनूप, विवेक सिंह, ज्ञानदेव, दिनेश कुमार, लालाराम कश्यप, ममता राजपूत, अभिषेक शर्मा, धारा सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: साहिब सिंह बने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव, रामपुर जनपद के प्रभारी भी बनाए गए