बरेली: परिषदीय स्कूलों में पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद तेज

बरेली: परिषदीय स्कूलों में पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद तेज

अमृत विचार, बरेली। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में परिषदीय स्कूलों में भरपूर पानी की व्यवस्था के लिए पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कराई जानी है। इसके लिए शासन ने पत्र जारी कर स्कूलों में बिजली कनेक्शन रहित स्कूलों का चयन कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए है। ताकि स्कूलों में …

अमृत विचार, बरेली। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में परिषदीय स्कूलों में भरपूर पानी की व्यवस्था के लिए पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कराई जानी है। इसके लिए शासन ने पत्र जारी कर स्कूलों में बिजली कनेक्शन रहित स्कूलों का चयन कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए है। ताकि स्कूलों में लगे हैंडपंप में सबमर्सिबल या मोटर की व्यवस्था कराई जा सके ।

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर परिषदीय स्कूलों में बिजली के कनेक्शन ही नही है। इस कारण स्कूलों में लगे हैंडपंप में मोटर या सबमर्सिबल नहीं जोड़ा जा सकता है। पानी की पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण ऐसे स्कूलों में किचन गार्डेन का कार्य भी प्रभावित होता है।

हालांकि छात्र मेहनत करके स्कूल में फुल पत्तियों की बागवानी तैयार करते हैं । जबकि शासन के निर्देश पर सभी परिषदीय स्कूलों में किचन गार्डेन तैयार किए जा रहे हैं। इस संबंध में गंभीरता दिखाते हुए शासन बीएसए को पत्र जारी कर 100 दिन का अभियान के तहत पेयजल आपूर्ति से स्कूलों को आच्छादित करने के लिए सूची मांगी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मिशन शक्ति जागरुकता रैली को एडीजी ने दिखाई हरी झंडी