बरेली: टिकट की धनराशि जेब में रखने वाले चालक और परिचालक निलंबित

बरेली, अमृत विचार। यात्रियों के टिकट न बनाकर चालक और परिचालक लंबे समय से धनराशि अपनी जेब में रखकर रोडवेज की आय को चूना लगा रहे थे। शिकायत मिलने पर निदेशक की टीम ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद खटीमा में बस को चेक किया गया, जिसमें 20 यात्रियों के टिकट …
बरेली, अमृत विचार। यात्रियों के टिकट न बनाकर चालक और परिचालक लंबे समय से धनराशि अपनी जेब में रखकर रोडवेज की आय को चूना लगा रहे थे। शिकायत मिलने पर निदेशक की टीम ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद खटीमा में बस को चेक किया गया, जिसमें 20 यात्रियों के टिकट ही नहीं बनाए गए थे, जबकि परिचालक ने उनके पैसे लेकर अपनी जेब में रख लिए थे।
अब जांच के बाद एआरएम ने चालक और परिचालक दोनों को निलंबित कर दिया है। पीओएस मशीन खराब बताकर रोडवेज का परिचालक टिकट की रकम जेब में रख लेते थे। मुख्यालय तक शिकायत पहुंची तो इस मामले में निदेशक की स्पेशल टीम द्वारा गुरुवार को खटीमा में रुहेलखंड डिपो की बस को चेक किया।
शिकायत बिल्कुल सही निकली। वहीं विशेष टीम को सूचना मिली है कि जो क्षेत्रीय टीमें रूट पर बसों की चेकिंग करती हैं, उनको इस बात की पहले ही जानकारी दे दी जाती थी कि इस बस में यात्रियों के टिकट नहीं बनाए गए हैं, जिससे चेकिंग टीम उस बस को नहीं रोकती थी।
निदेशक की स्पेशल टीम ने इस मामले में खेल का पर्दाफाश कर दिया। स्पेशल टीम ने (बरेली-टनकपुर) यूपी 25 एटी 1703 रुहेलखंड डिपो चालक कौशल बाबू और परिचालक आदिल बेग के खिलाफ जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद एआरएम राजेश कुमार ने चालक और परिचालक दोनों को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: हर दिन कार्यालय में बैठेंगे सपा नेता, सुनेंगे समस्याएं